कारोबारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में फाइनेंस मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने ब्लैकमेलिंग केस में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अजय राजपूत को गिरफ्तार किया है।
वही, चार महीने पूर्व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार किया था। आरोपी स्वयं को सांसद प्रतिनिधि बताकर पुलिसवालों पर रौब झाड़ता था। पति-पत्नी पर कारोबारी राहुल शर्मा से लाखों रुपये वसूलने का आरोप है।
स्कीम-114 (पार्ट-1) निवासी राहुल श्याम शर्मा की रिपोर्ट पर एकता राजपूत के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज हुआ था। राहुल सोखिन इंडिया मार्ट के नाम से ऑनलाइन व्यवसाय करता है। उसने आरोप लगाया कि एकता ने दुष्कर्म में फंसाने का आरोप लगाकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी ले लिया। जून में माह में पुलिस ने एकता को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान अजय के खाते में ब्लैकमेलिंग कर वसूली राशि जमा करवाने के तथ्य सामने आये।
पुलिस ने अजय को तलब किया तो फर्जी दस्तावेज पेश कर कहा कि उसका एकता से तलाक हो चुका है। राहुल शर्मा के साथ हुई घटना से उसका कोई लेनादेना नहीं है। पुलिस ने जांच की और बुधवार देर रात अजय के घर छापा मारा। पुलिस ने रात में ही उसकी गिरफ्तारी ले ली।
लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, अजय को गुरुवार दोपहर कोर्ट पेश किया गया। वह कार शोरूम में फाइनेंस मैनेजर है। विवेचना में एकता से मिलीभगत के तथ्य प्रकाश में आये है।

 

Next Post

नाबालिक से चलती कार में दुष्कर्म के मामले में फरार बाकी तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

डिंडोरी। जिले के बजाग थाना क्षेत्र में चलती कार में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। गुरुवार को डिंडौरी विधायक ने पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा से मुलाकात कर पीड़िता की सुनवाई में हुई देरी को लेकर […]