जबलपुर। भीटा, उमरिया, कजरवारा, टेमर के किसानों भारी आक्रोश में है।
किसानो के खेतों में रखी हजारों क्विंटल धान में से चोरों द्वारा 24-25 नवंबर के बीच की रात में करीब 50 क्विंटल धान चोरी कर ली गयी। साथ ही किसानों के कृषि पंपों से बिजली की केबल काट कर चोरी की जा रही है, नोजल, कल्टिवेटर, पाइप की चोरी की जा रही है।
वन विभाग की जमीन में पश्चिम बंगाल से आये रोहंगिया द्वारा अवैध रूप से जंगल में अतिक्रमण कर बिल्डिंग बना कर बेचने का धंधा किया जा रहा है, डेरा में गधे लेकर आये रोहंगिया इस भेड़-बकरी के साथ रात्रि में अवैध कार्य भी कर रहे है। जंगली पौधों को खराब कर रहे हैं। जंगल सुरक्षा के लिये लगायी गयी जालियां काट कर मकान बनाये जा रहे है, मुनायरे उखाड़ कर अलग कर रहे है, चोरी की बिजली जला रहे, अवैध रूप से ईपिक कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवा रहे है, यहां हो रही चोरियों में इनके भी हाथ हो सकते है। इस संबंध में किसानों ने प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
पिगरी, उमरिया के किनारे बैजनाथ यादव के खेत के पास रखी धान के लगे ढेर में से चोर धान चोरी करके ले गये, कई किसानों के पंपों में लगी केबिल भी काट कर चोरी की गयी है, यहां पर किसानों द्वारा जो अपनी धान पर निशान लगाये गये थे, उन निशानों के बीच में से धान चोरी दिखायी दे रही है। किसानों की धान सोसाइटी में नहीं खरीदी जा रही है इसलिये खुले में धान रखी है, धान मजबूरी में खेतों में डालने के लिये किसान मजबूर है, मेहनत से पैदा की गयी इस फसल की हो रही चोरी से किसान भारी परेशान हैं।
क्षेत्रीय किसान सोहन लाल यादव, रज्जू पटेल, राजकुमार पटेल, अभय उपाध्याय, बालकुमार चौकसे, राजेश चौकसे, अशोक पटेल, गुड्डू पटेल, मुकेश पटेल ठेकेदार ने चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं किसानों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।