गुना। जिले की धरनावदा थाना पुलिस ने एक ट्रक को पकड़कर 162 बियर की पेटियां जब्त करने में सफलता हासिल की हैं।
ट्रक में प्लाईवुड के आड़ में बियर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने शराब तस्करी में ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में ट्रक मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने उक्त ट्रक को सेंधवा बार्डर तक छोड़ने भेजा था।
पुलिस के अनुसार 29 नवंबर की रात धरनावदा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे पर गुना तरफ से रुठियाई की ओर आ रहे ट्रक में अवैध शराब ले जायी जा रही है। इस पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ गोरा की पुलिया के पास पहुंचे और वाहन चेकिंग लगायी। यहां कुछ ही समय बाद गुना की ओर से उक्त ट्रक के आते ही पुलिस टीम ने ट्रक को रोका, तो चालक ने कट देकर ट्रक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया गया।
ट्रक में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिस पर चालक ने अपना नाम बंटू पिता रामदास जाटव और दूसरे ने अपना नाम रणवीर पिता दाउजी सेन बताया।
ट्रक की तलाशी लेने प्लाइयों को हटाकर देखा, तो अंदर कुछ कार्टून रखे हुए मिले। जिन्हें चेक करने पर उसमें पंजाब मेड बियर की बोतलें भरी हुई मिली।
गिनती करने पर बीयर की 162 पेटियां पायी गयी। साथ ही बीयर की पेटियां ट्रक में भरकर परिवहन का लाइसेंस भी नहीं मिला।
ट्रक से बरामद बियर की 162 पेटियाें की कीमत करीब 3 लाख 70 हजार रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने बियर की पेटियां और ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही पकड़े गये आरोपी बंटू जाटव एवं रणवीर सेन को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों से बरामद बियर की पेटियों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक के मालिक भगवान सिंह कुशवाह और फरियाद खां द्वारा ही ट्रक में बियर की पेटियां रखवायी थी। उन्होंने कहा था कि उक्त ट्रक सेंधवा बार्डर के पास पहुंचकर खड़ा कर देना है, जहां उन्हें एक व्यक्ति मिलेगा जो ट्रक को ले जायेगा।
इस पर धरनावदा पुलिस ने शराब तस्करी में पकड़े गये आरोपियों के साथ ही ट्रक मालिक भगवान सिंह कुशवाह व फरियाद खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।