भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव मतगणना से एक दिन पूर्व शनिवार को कहा कि समाज के हर वर्ग से भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। भाजपा को मध्यप्रदेश में भारी बहुमत मिलने जा रहा है। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जायेगे। कल सब सूरज के प्रकाश की तरह साफ हो जायेगा।
वही, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि हमने विकास किया है, इसलिये जनता हमें प्यार कर रही है और हमें फिर से सरकार में ला रही है। जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप ईवीएम पर लगाती है। जिसने जमीनी स्तर पर सर्वे किया वो कहेगा कि भाजपा की सरकार बन रही है। सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में भाजपा मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।