पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में दादा दादी एवम नाना नानी दिवस आयोजित हुआ

मंडला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादा दादी नाना नानी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियो के दादा दादी और नाना नानी को आमंत्रित किया गया।
नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा विद्यालय में पधारे गये ग्रैंड पेरेंट्स को तिलक लगाकर एवम पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुऐ इस दिवस का महत्व भी समझाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य एवम अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया और प्राथमिक कक्षाओं की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी।
इसके अतिरिक्त कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने अलग अलग गीतों पर अपना शानदार नृत्य प्रस्तुत करके सभी ग्रैंड पेरेंट्स का दिल जीत लिया। सबसे अधिक अहीर नृत्य को पसंद किया गया जो की कक्षा पांच के छात्रों ने प्रस्तुत किया।
विद्यालय के द्वारा दादा दादी और नाना नानी के लिये म्यूजिकल पासिंग द बॉल खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें जितने वाले ग्रैंड पेरेंट्स को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राचार्य के द्वारा दिये गये।
कार्यक्रम की सफलता और संचालन के लिये सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।

 

Next Post

निवास पुलिस ने बाईक रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति जनता को किया जागरूक

मंडला। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिये निवास थाने की पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट के उपयोग के लिये विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। अभियान के तहत निवास पुलिस टीम द्वारा हेलमेट पहनकर […]