निवास पुलिस ने बाईक रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति जनता को किया जागरूक

मंडला। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिये निवास थाने की पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया।
पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट के उपयोग के लिये विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं।
अभियान के तहत निवास पुलिस टीम द्वारा हेलमेट पहनकर निवास कस्बे के रेस्ट हाउस तिराहा, बाजार चौक, आजाद चौक, बस स्टैंड, अस्पताल, न्यायालय, तहसील, एसबीआई बैंक आमाडोगरी, रसलगंज से होते हुए वाहन रैली निकाली गयी।
इस दौरान निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी द्वारा एसबीआई बैंक के मैनेजर से चर्चा कर बैंक कर्मियों को दो पहिया वाहन के सफर में हमेशा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने के लिये बताया गया।
हीरो शोरूम बेस मोटर के प्रबंधक को मोटर साइकिल विक्रय करते वक़्त हेलमेट आवश्यक रूप से प्रदान करने के लिये बताया गया। इस दौरान ग्राहको को हेलमेट भी प्रदान किया गया।

 

Next Post

महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत के आरोप में बस चालक को तीन वर्ष का कारावास

नीमच। न्यायालय ने बस में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करने वाले बस चालक को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुना कर दंडित किया है। सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी पारस मित्तल ने बताया कि 29 मार्च 2018 को पीड़िता अपनी बहन के साथ बस क्रमांक एमपी-41-पी-7111 से […]