श‍िवराज ने जताया जनता का आभार, बोले कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूँ

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद के लिये अटकलों के बीच श‍िवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है।
बयान में शि‍वराज ने प्रदेश की जनता का आभार जताया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूँ। एक कार्यकर्ता के नाते भाजपा संगठन मुझे जो भी कार्य देगी उस कार्य को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा। प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।

 

Next Post

नव निर्वाचित विधायक पहुंचे विधानसभा, सदन की सदस्यता से जुड़ी औपचारिकताये की पूरी

भोपाल। नव निर्वाचित विधायक मंगलवार को विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सदन की सदस्यता से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की। पहले दिन दोपहर तक 20 से अधिक विधायक विधानसभा पहुंचे। इनमें भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टी के विधायक थे। विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक-2 में स्वागत कक्ष बनाया गया हैं, जिसमें नव […]