भोपाल। नव निर्वाचित विधायक मंगलवार को विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सदन की सदस्यता से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की। पहले दिन दोपहर तक 20 से अधिक विधायक विधानसभा पहुंचे। इनमें भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टी के विधायक थे।
विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक-2 में स्वागत कक्ष बनाया गया हैं, जिसमें नव निर्वाचित सदस्यों के प्रमाण पत्रों की जांच करने के साथ ही उन्हें परिचय पत्र एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें विधानसभा का साहित्य एवं रेलवे कूपन इत्यादि प्रदान किये जा रहे हैं।
भाजपा से बृज बिहारी पटेरिया, धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, प्रहलाद लोधी, प्रतिमा बागरी, श्रीकांत चतुर्वेदी, मंजू दादू, मथुरा लाल डामर, महेश नागेश, अर्चना चिटनिस, हजारीलाला दांगी, सतीश मालवीय, प्रतीम सिंह लोधी, उमादेवी खटीक और राजकुमार मेव एवं केदार डाबर, ओमकार सिंह मरकाम, योगेंद्र बाबा, अभिजीत शाह, रामकृष्ण डोंगने, निर्मला सपरे, दिनेश जैन, भेरो सिंह बापू, महेश परमार और सुरेंद्र सिंह गौर विधानसभा पहुँचे।
नवीन विधायकों के लिये विधायक विश्राम गृह में आवास की भी व्यवस्था की गयी है। आवास संबंधी जानकारी के लिये संपर्क सूत्र के लिये अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। वे मोबाइल पर पूरे समय उपलब्ध हैं।
इस कार्य के लिये प्रमुख सचिव ने संबंधित शाखाओं के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि विधानसभा सदस्यों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।