चुनाव हारने के बाद भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा “मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा रहा”

DR. SUMIT SENDRAM

दतिया। प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गये हैं।
नरोत्तम मिश्रा लगातार तीन बार से दतिया से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस चुनाव में हार मिलने पर वो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और भावुक देखे गये।
कयास लगाये जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी नरोत्तम मिश्रा को उपचुनाव में किसी सीट पर मैदान में उतार सकती है।
वही, विधानसभा चुनाव में तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की हार के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।
दतिया सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले नरोत्तम मिश्रा को इस बार बड़ी निराशा हाथ लगी है।
हार के बाद नरोत्तम मिश्रा का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं लौटकर वापस आऊंगा, ये मेरा आपसे वादा रहा।
इस बीच यह चर्चाये भी जोर पकड़ने लगी हैं कि नरोत्तम मिश्रा उपचुनाव लड़ सकते हैं और वो सीट मुरैना जिले की दिमनी भी हो सकती है।
दतिया सीट से नरोत्तम मिश्रा चौथे बार चुनाव लड़ रहे थे। दतिया से कांग्रेस उम्मीदवार भारती राजेंद्र ने 7,742 वोटों से जीत हासिल की है। इससे पूर्व नरोत्तम मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की थी।
इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं। वही, कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गयी है।
गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार में हैवीवेट मंत्रियों में गिने जाते हैं, लेकिन इस बार चुनाव में हार की वजह से उनके पॉलिटिकल करियर पर चर्चाये होने लगी हैं। इस सबके बीच नरोत्तम मिश्रा के बयान का भी विश्लेषण होने लगा है।

 

Next Post

पेशी से घर जा रहे दो भाइयों पर चली गोली, एक की मौत

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में पेशी से अपने गांव लौट रहे दो सगे भाईयों पर घात लगाकर गोलियां दागी गयी। घटना में एक भाई की मौत हो गयी जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जबलपुर में किया जा रहा है। गोटेगांव पुलिस ने चार […]