भेड़ाघाट चौराहे में बोलेरो और अज्ञात वाहन में टक्‍कर, दुर्घटना में दो लोगो की मौत

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। तेज रफ्तार बोलेरो कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरों सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बोलेरो सवार सभी भेड़ाघाट नर्मदा दर्शन के लिये गये थे। यहां से वापस लौटते वक्त भेड़ाघाट चौराहे पर यह घटना हुई।
जानकारी के अनुसार टक्कर में बोलेरों में सवार नंदन पटेल और शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य को चोट आयी है जिनका इलाज अभी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि भेड़ाघाट चौराहा निवासी नंदन पटेल अपने साथी शैलेंद्र पटेल, टिल प्रजापति (40) निवासी रतन नगर, चुन्नू पटेल(35) निवासी भेड़ाघाट, आशीष यादव (36) निवासी शिल्पी नगर और लव कुश साहू (20) निवासी भेड़ाघाट गये थे। बुलेरो को नंदन पटेल चला रहा था। भेड़ाघाट से लौटते वक्त जैसे ही गाड़ी भेड़ाघाट चौराहे बाईपास के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी में टक्कर लगते ही बोलेरो सवार बदहवास हो गये। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक का टक्कर मार कर वाहन मौके से फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों की मदद से भेड़ाघाट थाना पुलिस घायलों को मेडिकल कालेज ले गये। वहीं बुलेरो में फंसे नंदन पटेल और शैलेंद्र पटेल के शव को बाहर निकाला गया।

 

Next Post

विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद लक्ष्मण सिंह ने कालेधन पर फोड़ा ठीकरा

गुना। जिले की चाचौड़ा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रियंका मीना को 110254 मत मिले। इसके मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह को 49684 वोट ही हासिल हो पाये। वही, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ममता मीना को 27405 वोटो से संतोष करना […]