अमिलिया पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को किया जब्त

सीधी। जिले के अमिलिया पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को शनिवार की सुबह 5 बजे पकड़ा।
यह ट्रेक्टर सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र खड़बड़ा घाट से रेत का परिवहन कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक अमिलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा है। अमिलिया पुलिस ने पूरी टीम के साथ खड़बड़ा चौराहे एवं काड़ियार के बीच ट्रैक्टर एमपी20टीए1365 को पकड़ा।
पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर चालक वेद प्रकाश त्रिपाठी पिता रावेंद्र त्रिपाठी से दस्तावेज मांगे गये, परंतु किसी भी प्रकार का दस्तावेज ट्रेक्टर चालक प्रस्तुत नहीं कर सका।
बीट प्रभारी डीके रावत ने बताया कि काफी दिनों से अवैध रूप से रेत परिवहन की शिकायत मिल रही थी। जिस पर शिकंजा कसने के लिए यह कार्रवाई की गई है। आगे भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
आरोपी पर धारा 379, 414, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29,51, भारतीय वन अधिनियम की धारा 4, 41, 52, खान खनिज अधिनियम की धारा 4/21, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15, मोटरयान अधिनियम 77, 177, 3, 181, 39, 192, 56 के तहत कार्रवाई की गई है।
अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बैश ने बताया कि रेत माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा और आने वाले समय में इस तरह की कार्यवाहियां होती रहेगी।

 

Next Post

पुलिस लाइन के पास कार में अचानक भड़की आग, बाल बाल बचे कार सवार

कटनी। पुलिस लाईन के पास एक कार में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। कार में महिलाओं सहित बच्चे भी सवार थे। आग लगते ही परिवार कार से बाहर उतर आया। इस बीच सूचना मिलने पर यातायात थाना प्रभारी बल के साथ पहुंचे और बेरिकेट लगाकर वाहनों का रूट […]