अवैध रूप से जंगल काटते हुए गिरोह को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा

देवास। वन क्षेत्र में अवैध कटाई करने वाले गिरोह को वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर पकड़ा।
वन परिक्षेत्र पुंजापुरा बीट की सब रेंज किशनगढ़ के अंबापानी के कक्ष क्रमांक 722, 724, 725 एवं 726 में तीन माह से अवैध कटाई हो रही थी। छिप-छिपकर आरोपी कटाई कर रहे थे। साथ ही गिरोह द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था।
वन विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त दल बनाया। दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।
ग्राम रामपुरा के व्यक्तियों द्वारा ऊंची पहाड़ी के ऊपर समतल क्षेत्र में सागवन के पेड़ों की कटाई कर जमीन निकालने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी 3 माह से वन विभाग को चकमा दे रहे थे।
वन परिक्षेत्र अधिकारी नाहरसिंह भूरिया ने थाना प्रभारी बीडी बीरा से बात कर कार्रवाई की योजना बनायी। दबिश के दौरान दस आरोपी जंगल में कटाई एवं आग लगाते हुए पाये गये।
आरोपी रामेश्वर पिता गुमान सिह, शंकर पिता रेम सिंह, सरदार सिंह पिता बोंदर, दिनेश पिता रेम सिंह, मदन पिता फिरंग्या, प्रताप पिता गुलसिंह, तुलसीराम पिता हरे सिंह, अनिल पिता मदन, रेमसिंह, बल्लू, मिश्रलाल, बोंदर सभी आरोपियों को वनविभाग के दल के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पुंजापुरा कार्यालय लाया गया।
सभी आरोपियों को वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करके बागली न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से सभी जेल भेजा गया।

 

Next Post

थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने को पुलिस ने दबोचा, शार्ट एनकाउंटर में पुलिस किया गिरफ्तार

भोपाल। सोशल मीडिया में लगातार एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा था, उसमें भोपाल का बदमाश नसीम पिस्टल कमर में लगाकर सीहोर जिले के दोराहा थाने के इंस्पेक्टर को गोली मारने की बात कर रहा था। उसके बाद भी वह लगातार वीडियो अपने इंस्टाग्रम और फेसबुक पर अपलोड कर रहा था। […]