बालाघाट। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में हॉक फ़ोर्स ने 14 लाख के इनामी नक्सली चैतु उर्फ मड़काम हिड़मा को मुठभेड़ में मार गिराया।
गौरतलब हैं कि वह मलाजखंड दलम का सक्रिय सदस्य था और कई नक्सली वारदात में शामिल था।
मुठभेड़ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुई।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूपखार के खमको दादर जंगल में नक्सली इकट्ठा हुए हैं। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस इनपुट पर हॉक फोर्स ने ऑपरेशन नक्सली शुरू किया।
हॉक फोर्स के जवानों ने इलाके को घेर लिया और नक्सलियों को सरेंडर करने के लिये कहा।
जिसके बाद नक्सलियों ने हॉक फोर्स पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद वे भाग निकले।
जिसके बाद तलाशी अभियान में एक नक्सली का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान चैतु उर्फ मड़काम हिड़मा के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि 25 वर्षीय चैतु छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला था। पुलिस कई दिन से उसकी तलाश में थी। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किया गया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं।