सड़क हादसों को कम करने के लिए अध्ययन करेगा आईआईटी इंदौर

इंदौर। केंन्द्र सरकार ने देश की सड़कों का आडिट करने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत देशभर के प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी और एनआईटी के छात्र सड़कों का आडिट करेंगे।
इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों को सड़क हादसों को कम करने पर काम करना होगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर के सर्वोच्च इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम को लेकर स्टडी कराने की बात कही है। इसी के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर के विद्यार्थी भी इस प्रोग्राम में शामिल होंगे। वे रोड सेफ्टी का आडिट भी करेंगे, यानी सड़कों पर अंधे मोड़ और ब्लैक स्पाट की खोज कर सड़क हादसों को कैसे कम करें, इसका हल निकलेंगे।
ब्लाइंड स्पाट्स ऐसे पाइंट होते हैं जहां उल्टी तरफ से आ रही गाड़ियों की विजिबिलिटी कम होती है। वहीं, ब्लैक स्पाट्स यानी वो पाइंट्स जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।
विद्यार्थी इसके लिए सीधे मैदानी स्तर पर काम करेंगे और देशभर में सड़कों पर ऐसे स्पॉट्स को उजागर करेंगे, जहां सबसे ज्यादा हादसे की घटनाएं रिपोर्ट हुई हों। विद्यार्थी सड़कों पर ऐसे स्पॉट का भी अध्ययन करेंगे, जहां अक्सर हादसे होते हैं।
इसके अलावा अब देश में जहां भी नई सड़क बनाई जाएगी, तो उसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में रोड सेफ्टी आडिट से जुड़े पाइंट्स भी जोड़े जाएंगे। अगर किसी हादसे के बाद हुई जांच में यह पता चलता है कि रोड के कंस्ट्रक्शन में गड़बड़ी होने की वजह से हादसा हुआ तो रोड कंस्ट्रक्शन में शामिल एजेंसी या कंपनी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Next Post

सीजन में पहली बार गिरा 7 डिग्री पर पारा, दो दिन दिखाएगी असर

जबलपुर। दिसंबर महीने में अब सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। दूसरे पखवाड़े में पारे ने ऐसा गोता लगाया कि रात का पारा लुढ़ककर सात डिग्री पर आ गया। गुरुवार- शुक्रवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। पहली बार रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस […]