सीएम हेल्पलाइन शिकायतो के निराकरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक की सरहानीय पहल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की सरहानीय पहल की है।
आज थाना कोतवाली परिसर में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र में लगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मौके पर ही पीड़ितों की शिकायत का निराकरण करने का प्रयास किया गया, जिससे शिकायतकर्ताओ को राहत मिल रही।
शिविर में कोतवाली थाना, माधवनगर थाना, कुठला थाना, स्लीमनाबाद थाना, रंगनाथ थाना, एनकेजे थाना, झिंझरी चौकी, बिलहरी चौकी, बस स्टैंड चौकी एवं खिरहनी चौकी लगी शिकायतो का निराकरण करने पहल की गयी।
इस दौरान सभी थानों व चौकी के प्रभारी मौजूद रहे।

 

Next Post

वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी, कटनी पुलिस की मानवीय पहल से दो लोगों कि जान बची

कटनी। वाहन क्रमांक एमपी 15 जी 5486 से वाहन चालक दीपचंद्र पिता रामसिंह ठाकुर अपने सहयोगी हेल्पर राहुल पिता मान गणेश लोधी निवासी हीरापुर शाहगढ़ सागर के साथ अपने ट्रक में प्रयागराज से आंवला भरकर प्रीतमपुरा जा रहे थे। देवगांव पहाड़ी पर इनकी गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद वाहन […]