वेयरहाऊस के सर्वेयर द्वारा धान को पास नहीं करने के विरोध में जबलपुर – अमरकंटक हाईवे पर किसानो ने किया चक्काजाम

डिंडोरी। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत बरगांव खरीदी केन्द्र के सामने हाइवे पर किसान चक्काजाम करते हुए जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाइवे पर किसानों ने धान रखकर धरने पर बैठ गए।
किसानों का कहना है कि डिण्डौरी वेयरहाऊस के सर्वेयर द्वारा धान को पास नहीं करने और धान से लदे ट्रक वापस कर दिया गया है। यहां धान वापसी होने पर खरीदी भी बंद कर दी है।
सर्वेयर के द्वारा बरगांव क्षेत्र से खरीदे गए धान की नमी 18% बताते हुए ट्रक वापस किए गए हैं। जबकि, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने देखा तो नमी 14% पाई गई।
भारतीय किसान संघ ने भी किसानों की समस्या का समर्थन करते हुए उनके साथ जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए।
किसानों का कहना है कि जब बरगांव धान खरीदी केन्द्र में सर्वेयर उत्कर्ष मिश्रा के द्वारा धान को पास करके डिण्डौरी भिजवाया गया था तो अब डिण्डौरी के जगदंबा वेयर हाऊस के सर्वेयर द्वारा गलत तरीके से इसे अमानक क्यों बताकर वापस किया गया है।
वही, किसानों के चक्काजाम करने से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

 

Next Post

चरते-चरते धमाके से फट गया भैंस का जबड़ा, जाँच में पुलिस को जमीन में दबे मिले 31 बम

कटनी। जंगली जानवरों के लिए अलग-अलग स्थानों में देशी बम रखने वाले आरोपी युवक को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर 31 नग देशी सुअरमार बम जब्त किए गए हैं। विजयराघवगढ़ पुलिस ने आरोपी जलकुंवर पारधी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और 429 के तहत अपराध पंजीबद्ध […]