नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किलो हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि विशेष खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में हेरोइन को मणिपुर से मध्य प्रदेश लाया जा रहा है। इसे शिवपुरी से रतलाम के बीच एक व्यक्ति को दिया जाएगा।
सूचना पर सीबीएन जावरा और मंदसौर के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया।
टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी।
इसके बाद अधिकारियों ने वाहन की सफल पहचान कर ट्रक को जावरा-ताल रोड तहसील जावरा जिला रतलाम की ओर धाकड़ चिडैया से आगे रोका लिया।
बताया गया कि ट्रक में माल के रूप में बांस की छड़ें ले जाई जा रही थी। लगातार पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के डैशबोर्ड में हेरोइन छुपाई गई है। लेकिन सुरक्षा कारणों से मौके पर ट्रक की तलाशी लेना संभव नहीं था। इसलिए ट्रक को सीबीएन कार्यालय लाया गया। ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई और कुल 3.065 किलोग्राम वजन के हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए गए। जिसके बाद ट्रक और बांस की छड़ों के साथ हेरोइन को जब्त कर लिया गया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।