पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लाइट को भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर बीती रात दो उड़ानों की इमरजेंसी लैंडिंग करावाई गई।
इनमें से एक उड़ान में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सवार थे। इमरजेंसी लैंड के बाद उनको सुरक्षित उतार दिया गया।
करीब डेढ़ घंटे रोकने के बाद उड़ान त्रिवेंद्रम रवाना हुई। त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सफर कर रहे थे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति को कुछ समय वीआईपी लाउंज में ठहराया गया था, जब विमान ठीक हो गया तो उन्होंने उड़ान भरी।
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6ई 509 को डायवर्ट कर भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया। उड़ान रद्द कर दी गई और उड़ान में यात्रा कर रहे सभी 161 यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। 59 यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर चले गए जबकि 102 यात्री टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर ही रह गए। एयरलाइंस कम्पनी ने टर्मिनल भवन के अंदर रहने वाले यात्रियों को टर्मिनल भवन के अंदर स्थित फूड काउंटर और प्राइम लाउंज में खाने की सुविधा प्रदान की । कुछ यात्री प्रस्थान क्षेत्र में ठहरे थे, कुछ की सिक्योरिटी होल्ड क्षेत्र में ठहराया गया। उड़ान ठीक होकर गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई।

 

Next Post

विजय शाह की टाइगर रिजर्व में चिकन पार्टी की एनटीसीए ने मांगी रिपोर्ट, पूछा क्या कार्रवाई की?

भोपाल। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) को पत्र लिखकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चिकन पार्टी के मामले में कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी है। यह पत्र एनटीसीए के सहायक वन महानिरीक्षक की तरफ से नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने […]