भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
विभागीय बैठक में मुख्यमंत्री ने जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर पीचई, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पानी के दोबारा उपयोग के प्रबंधन पर भी कार्य योजना बनाई जाए।
डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को नल जल योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने इसमें आ रही कठिनाइयों को दूर करने के साथ ही पंचायतों के समूह बनाने की बात कही। ताकि नल जल योजना को क्रियान्वित किया जा सके। वहीं गांव में अपने स्रोतों से अन्य लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने वाले लोगों को भी सम्मानित करने के निर्देश दिए।