छिंदवाड़ा। देर रात से जारी बारिश का सिलसिला सुबह भी देखने को मिला। कुछ एक अंचलों में रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है, वहीं कोहरा भी छाया हुआ है।
लोगों को बारिश के कारण सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल आगामी 10 जनवरी तक मौसम के यही असर रहने के अनुमान है, जिसके कारण और भी परेशानी बढ़ सकती है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. संत शर्मा के अनुसार फिलहाल यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद होगी, वहीं सब्जियों में इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। 10 जनवरी के बाद मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट होगी, अगर पाला लंबे समय तक पड़ा तो इसका फसलों पर भी विपरीत असर पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 24 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है।