जबलपुर। तंजानिया में भारत का झंडा फहराकर रविवार को जबलपुर वापस लौटे अंकित सेन का गर्मजोश स्वागत किया गया।
रेलवे स्टेशन पर अंकित सेन के परिजनों और कला प्रेमियों ने इस दौरान उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।
अंकित सेन ने तंजानिया में आयोजित इंटरनेशनल डांस कंपटीशन में हिस्सा लिया और कथक नृत्य में दुनिया भर से आए कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
उन्होंने न केवल देश का नाम रोशन किया बल्कि संस्कारधानी जबलपुर का गौरव भी बढ़ाया।
कला प्रेमियों ने अंकित सेन जैसे कलाकारों का उत्साह वर्धन करने की अपील शहर के लोगों से की है।