डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत ग्राम इमलई में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के बाद वापस बाइक से घर जा रहे स्कूल के दो छात्र को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे टक्कर मार दी।
हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक गणेश प्रसाद बघेल और रोहित कुमार दोनों शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रैपुरा में अध्ययनरत हैं।
हादसे में घायल दोनों छात्र को 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में गणेश बघेल की मौत हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डिंडौरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और भाग गया।
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वहां चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।