बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत

उमरिया। विश्व प्रसिद्ध एवं बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है।
यहां एक नर बाघ शावक की मौत हो जाने की जानकारी मिली है।
प्रबंधन के द्वारा मृत बाघ शावक का पीएम कराकर टाइगर रिजर्व की वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में एनटीसीए की गाइडलाइन के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
घटना पार्क के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर बीट की है जहां पार्क के गश्तीदल ने बाघ का शव देखा और प्रबंधन को सूचना दी।
घटना की जानकारी के बाद पार्क के अधिकारी मौके पर पंहुचे और घटना के कारणों की फोरेंसिक जांच शुरू की गई है।
पार्क प्रबंधन ने दावा किया है की घटनस्थल पर दूसरे बाघ के पैरो के निशान मिले हैं जिससे अंदेशा जताया जा रहा है की बाघ की मौत दूसरे बाघ से लड़ाई से हुई होगी।
गौरतलब हैं कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में साल की शुरुआत में ही एक बाघ का शव पाया गया था। घटना के 15 दिन बाद ही दूसरे बाघ की मौत हो गई है। पिछले वर्ष भी कुछ महीने में ही 12 से ज्यादा बाघ मर गए थे।

 

Next Post

प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज में पदोन्नति वाले पदों में होगी सीधी भर्ती

भोपाल। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 194 नवीन आंगनवाड़ी केंद्र प्रारंभ करने, बहुउद्देशीय केंद्र की स्थापना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मजरे- टोला को जोड़ने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति के लोगों को […]