शरारती युवक ने किया एक परिवार का जीना मुश्किल

जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत बस्ती में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले युवक ने एक परिवार का जीना मुहाल कर दिया है। क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को सोहेल नामक युवक आते जाते छेड़छाड़ कर परेशान करता है और जब परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो उसने लड़की को पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी दे डाली, सोहेल की इन हरकतों से परेशान होकर परिजनों ने थाने में शिकायत कर दी। जिसके बाद सोहेल ने उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। पीड़ित परिवार का युवक गाड़ियों की आग बुझाने के दौरान बुरी तरह झुलस गया। लगातार पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित परिवार मंगलवार को एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंचा और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों की शिकायत पर जांच करने और उसके बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Next Post

फ़िल्म के माध्यम से युवाओँ तक पहुँचे कश्मीर की सच्चाई

स्टेडियम किंग ग्रुप ने 800 युवाओ को द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म निःशुल्क दिखाई जबलपुर। कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए अत्याचार को प्रदर्शित करती फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जबलपुर के 800 युवक युवतियों को स्टेडियम किंग्स सोशल ग्रुप द्वारा समदड़िया मल्टीप्लेक्स में निःशुल्क दिखाया गया। स्टेडियम किंग्स ग्रुप […]