इंदौर। जवाहर मार्ग वन-वे में आ रही समस्याओं एवं समाधान के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने अटल सिटी बस कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जवाहर मार्ग और राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारी शामिल रहे।
व्यापारियों ने पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था, वन-वे से दोपहिया वाहनों को छूट, रहवाासियों की गाड़ियां लंबे समय तक खड़ी रहने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी सुझाव दिए।
यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से आठ जनवरी को जवाहर मार्ग और एमजी रोड को वन-वे किया गया था। एक सप्ताह बाद देखने को मिला कि यातायात तो सुगम हो गया है, लेकिन व्यापार ठप हो रहा है। इससे परेशान व्यापारियों ने बैठक में निजी वाहनों को वनवे से छूट देने की गुहार लगाई। साथ ही कहा कि अगर सभी निजी वाहन नहीं तो कम से कम दोपहिया वाहनों पर वनवे का नियम लागू न हो। ज्यादातर व्यापारियों का यही सुझाव रहा। व्यापारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रयोग केवल सात दिन कर लिया जाए।
व्यापारी राजकुमार ने गंगवाल से सरवटे की लिंक सड़क शुरू करने का सुझाव दिया।
यातायात प्रबंधन के एसीपी किरण ने कहा कि हमारे पास ज्यादा पुलिस बल नहीं है। वीवीआईपी ड्यूटी भी करनी पड़ती है। इसलिए मालगंज, नरसिंह बाजार, मल्हारगंज, गोराकुंड चौक पर क्रासिंग सिग्नल लगवाए जाएं।