रसल चौक गोलीकांड का आरोपी संदीप सोनी गिरफ्तार, फोन पर किसी और से बात करने के शक में की वारदात

जबलपुर। रसल चौक गोलीकांड के आरोपी संदीप सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि आरोपी संदीप सोनी ने बुधवार को रसल चौक में निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स माधवी चौधरी को गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बताया गया कि आरोपी संदीप सोनी माधवी चौधरी को पिछले एक साल से जानता था और उनके बीच प्रेम प्रसंग था।
वही, आरोपी संदीप सोनी को शक था कि माधवी फोन पर किसी और से बात करती है, जिस पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी संदीप सोनी कटनी निवासी है और वहीं से उसने अवैध पिस्तौल हासिल की थी।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

 

Next Post

नाबालिग बालिका को बेचने वाले ईनामी दो फरार आरोपी दंपत्ति गुजरात से गिरफ्तार

कटनी। नाबालिक बालिका को बेचने के मामले में साल 2022 से फरार आरोपी दंपति को विजयराघवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि नाबालिक बालिका के पिता ने विजयराघवगढ़ थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि […]