उज्जैन। जिले के खाचरोद थानांतर्गत ग्राम गोठरा में संचालित मावा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया।
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि यह विस्फोट मावा फैक्ट्री के बायलर में हुआ है। वही, हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्रीयो ने बताया कि विस्फोट मंगलवार सुबह करीब सात बजे हुआ। बायलर में धमाका इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आए चार मजदूर दूर जाकर गिरे।
धमाके बाद फैक्ट्री में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया।
अति. पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि उज्जैन के खाचरोद थाना क्षेत्र में गोठड़ा गांव में श्याम दास बैरागी अपने घर पर मावा बनाने की फैक्ट्री संचालित करता है। मंगलवार सुबह 7 बजे के लगभग तीन दूध विक्रेता मावा बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचे। इसी समय बैरागी ने बायलर को चालू करते ही बायलर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री के ऊपर लगे पतरे उड़कर करीब 20 फ़ीट दूर जा गिरे एवं ईंट की दीवार ढह गई और बायलर भी फटकर दूर जा गिरा।
जिस समय बायलर फटा उस समय फैक्ट्री में चार लोग मौजूद थे। विस्फोट होते ही चारो दूर जा गिरे जिससे गंभीर घायल हो गए। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के रहवासियों ने मदद कर सभी घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया।
हादसे में फैक्ट्री मालिक श्यामदास बैरागी सहित दूध विक्रेता ईश्वर मालवीय, बंटू सिंह एवं आशीष प्रजापति घायल हुए है, सभी को इलाज के लिए रतलाम के अस्पताल भेजा गया।