डिंडोरी में कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जाँच में जुटी कोतवाली पुलिस

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडोरी। नगर के पुरानी डिंडोरी क्षेत्र में कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस को नगर के वार्ड 14 में बांध के किनारे नर कंकाल की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर नर कंकाल का पंचनामा बनाकर जाँच प्रारम्भ कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि वार्ड 14 पार्षद पति गोवर्धन सरैया ने सूचना दी थी कि पुरानी डिंडौरी बांध के किनारे नर कंकाल मिला है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
नरकंकाल के पास कपड़े भी मिले है।
कोतवाली पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में जानकारी भेजी ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये नरकंकाल किसका है? नरकंकाल लगभग तीन से चार महीने पुराना लग रहा है। बांध में पानी भरा रहता है। पानी कम होने के बाद ही लोगो की इसकी जानकारी लग पाई है।
पुलिस को सूचना देने वाले वार्ड 14 के पार्षद पति गोवर्धन सरैया का कहना है कि सुबह यहां मैं भी भीड़ देखकर आया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। ऐसा लग रहा है जैसे कोई नरकंकाल या मृतक के शव को फेंक कर चला गया हो।

 

Next Post

राजधानी में बच्चों को लगेगा जापानी बुखार का टीका, 15 वर्ष तक के 9 लाख बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

भोपाल। मस्तिष्क ज्वर या जापानी बुखार (जेपेनीज इंसेफेलाइटिस) के संक्रमण से बचाने एक से 15 वर्ष के उम्र के बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का टीका 27 फरवरी से लगाने का अभियान चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में 9 लाख बच्चों को सिंगल डोज लगाए जाने का लक्ष्य तय किया है। […]