राजधानी में बच्चों को लगेगा जापानी बुखार का टीका, 15 वर्ष तक के 9 लाख बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। मस्तिष्क ज्वर या जापानी बुखार (जेपेनीज इंसेफेलाइटिस) के संक्रमण से बचाने एक से 15 वर्ष के उम्र के बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का टीका 27 फरवरी से लगाने का अभियान चलेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में 9 लाख बच्चों को सिंगल डोज लगाए जाने का लक्ष्य तय किया है।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली है।
जेपेनीज इंसेफेलाइटिस (जेई) बुखार को जापानी बुखार और मस्तिष्क ज्वर भी कहा जाता है। यह मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है।
नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम की रिपोर्ट के अनुसार जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का वायरस सुअर और जंगली पक्षियों में पाया जाता है। जो जेई वायरस वाले सुअर अथवा जंगली पक्षी को जब क्यूलेक्स प्रजाति का मच्छर काटता है, तो जेई के वायरस मच्छर के शरीर में पहुंच जाते हैं। यही मच्छर जब स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तब व्यक्ति को जेपीनीज इंसेफेलाइटिस का संक्रमण हो जाता है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में 27 फरवरी से एक साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का वैक्सीन लगाया जाएगा। इस वैक्सीन के लगाए जाने से बच्चों में मस्तिष्क बुखार फैलाने वाले वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी। उन्होंने बताया कि एक साल से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीन अभी नहीं होगा। इन बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का वैक्सीनेशन के अगले चरण में होगा। इसे लेकर मंगलवार को कलेक्टोरेट में कार्यशाला आयोजित की गई।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ , सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Next Post

भाजपा में जाने की अटकलों को विराम देते हुए कमलनाथ न्याय यात्रा में राहुल गाँधी के साथ होंगे शामिल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को विराम देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ, राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल हुए। अब तक वह इस यात्रा से दूरी बनाए हुए थे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में […]