भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को विराम देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ, राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल हुए। अब तक वह इस यात्रा से दूरी बनाए हुए थे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में कमलनाथ न सिर्फ वर्चुअली शामिल हुए बल्कि यह भी कहा कि मैं यात्रा में शामिल रहूंगा।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना से बैठक में वर्चुअली जुड़े और कहा कि पिछले दिनों जो कोहरा छाया हुआ था, वह कमलनाथ ने बैठक में शामिल होकर साफ कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित वार रूम में यात्रा को लेकर गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें कमलनाथ समर्थक पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, विधायक लखन घनघोरिया, मधु भगत सहित अन्य विधायक और समितियों के सदस्य शामिल हुए। राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा भी वर्चुअली जुड़े।
बैठक में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
न्याय यात्रा राजस्थान के धौलपुर से दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
कमलनाथ ने यात्रा के मार्ग, ठहरने के स्थान, भोजन और परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली और प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह से कहा कि मुझे पूरी जानकारी भेजें। मैं भी इसमें शामिल रहूंगा। वह छिंदवाड़ा अपने पूर्व निर्धारित दौरे को संशोधित कर एक दिन पूर्व दिल्ली पहुंच गए थे।
कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ समेत समर्थकों के साथ भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, पर इसका उन्होंने सीधे तौर पर कोई खंडन नहीं किया।
इससे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में बेचैनी थी, लेकिन उनके राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल होने से साफ हो गया है कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।