सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण के समाधान करने में जबलपुर तीसरे से आठवें नंबर पर खिसका

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। सीएम हेल्पलाइन से जुडी शिकायतों का समाधान करने में अब जबलपुर लगातार पिछड़ रहा है।
दरअसल लंबे समय से सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को दूर करने जबलपुर अव्वल रहा, लेकिन अब लगातार पिछड़ रहा है।
अब एकाएक जबलपुर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के समाधान में आठवें नम्बर पर है। इसका असर यह हुआ है कि सिवनी और शहडोल जैसे शहर भी जबलपुर से काफी आगे निकल गए हैं।
यह जरूर है कि नगर निगम ने दूसरे स्स्थान पर रहकर और जिला पंचायत ने तीसरे स्थान पर आकर दर्द कुछ कम कर दिया है।
जिलेवार ग्रेडिंग में सीहोर पहले और छिंदवाड़ा दूसरे नम्बर पर रहा। जबलपुर जिले का वेटेज स्कोर 72.77 रहा और रेटिंग बी आई।
वहीं, पहले नम्बर पर कायम सीहोर का वेटेज स्कोर 79.03 रहा। उज्जैन, सिवनी, इंदौर और शहडोल लम्बे समय से जबलपुर के आसपास भी नहीं थी लेकिन अब वे हमसे आगे हो गए हैं और यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में जबलपुर और भी पीछे जा सकता है।
यह अलग बात है कि जिले में 10 हजार 68 शिकायतें प्राप्त हुईं जबकि पहले नम्बर पर रहे सीहोर में केवल 5227 शिकायतें ही प्राप्त हुईं थीं। वहीं इंदौर में सर्वाधिक 12 हजार 582 शिकायतें मिलीं।

 

Next Post

मूकबधिर किशोरी के साथ बलात्संग करने वाले आरोपियों को 10 वर्ष की सजा

सीधी। जिले के मझौली थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म की घटना में न्यायालय ने कड़ा फैसला सुनाया है। बताया गया कि 16 जून 21 को मुखबधिर युवती के पिता ने थाना मझौली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी बाबूलाल यादव एवं सीताराम यादव के द्वारा 15 जून 2021 को […]