गुंडो ने दसवीं के विद्यार्थियों पर चाकू एवं बेल्ट से किया हमला

इंदौर। शहर के छत्रीबाग इलाके में 10वीं बोर्ड परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं पर सोमवार दोपहर अज्ञात गुंडों ने हमला कर दिया। चाकू, बेल्ट और चेन से वार किए गए। इसमें दसवीं के दो छात्र घायल हो गए। छात्राएं भी खड़ी थीं जो भागकर बचीं। भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। घायल दोनों छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गया गया। वही आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।
साथी छात्रों ने बताया परसराम पुरिया अग्रवाल स्कूल के सामने अलग-अलग स्कूलों के छात्र एग्जाम देकर आए थे। बाहर ही पेपर के संबंध में बात कर रहे थे। कुछ छात्र उसी स्कूल के थे जो अपने टीचर्स को पेपर चेक कराने आए थे। तब दो बाइक और एक स्कूटर पर छह से सात गुंडे आए। स्टूडेंट्स को बगैर कारण बताए ही मारना शुरू कर दिया। गुंडों ने कहा कि बहुत तेज चल रहे हो। दो स्टूडेंट को चोट आई, जिन्हें निजी अस्पताल ले गए। घायलों के नाम राघव साबू और वंश बताए जा रहे हैं।
एक छात्रा ने बताया 10वीं परीक्षा का सेंटर त्रिलोकचंद जैन हायर सेकंडरी स्कूल आया था। सोमवार को पेपर देकर टीचर को उसे बताने के लिए अपने स्कूल आरके डागा माहेश्वर एकेडमी आए थे। हम बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे, कुछ दोस्त पानी पी रहे थे। तभी तीन-चार बाइक-स्कूटर पर 6-7 गुंडे आए। उनके हाथ में चाकू, लोहे की चेन और बेल्ट थे। गुंडों ने हमारे दोस्तों को मारना शुरू कर दिया। इसमें दो स्टूडेंट वंश खांगे और राघव साबू को चोटें आई है।
बताया जा रहा है कि एक को सिर में और एक को पीठ में चोट आई है।
दूसरी ओर, बहन को परीक्षा देने के बाद लेने आए एक भाई ने बताया कि वह परसराम पुरिया हायर सेकंडरी स्कूल के बाहर बहन का इंतजार कर रहा था। इतने में गुंडे आए और मारना शुरू कर दिया।

 

Next Post

श्री तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय में संकल्प दिवस में व्याख्यान का हुआ आयोजन

जबलपुर। संकल्प दिवस के अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के सदस्य डॉ. विश्वास चौहान एवं श्री तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस चंडोक के द्वारा किया गया। संकल्प दिवस में […]