राजगढ़। जिले में तेज रफ्तार कार ने एक बुजर्ग की जान ले ली।
बुजुर्ग खेत में काम कर रहा था। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा के पास जटामडी और भाटखेड़ा गांव के बीच में तेज रफ़्तार कार ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसे आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत छापीहेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर छापीहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना करते हुए जानकारी ली गई।
मृतक बुजुर्ग के शव को परीक्षण के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी काशीराम मीणा ने बताया कि छापीहेड़ा से भाटखेड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार क्रेटा कार एमपी 04 जेडबी 9443 के चालक ने भाटखेड़ा के पास अपने खेत में से मवेशी का गोबर उठा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इसमें बुजुर्ग गंगाधर पिता रुघनाथ दांगी (70) निवासी जटामडी की घटनास्थल पर ही की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा थाना छापीहेड़ा में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 304 ए आईपीसी व 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।