मतदान करते वीडियो बनाकर वायरल करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

DR. SUMIT SENDRAM

बालाघाट। मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम मशीन में मतदान करते हुए वीडियो बनाना, फोटो लेना या उसे वायरल करना निवार्चन आयोग द्वारा प्रतिबंधित है, लेकिन शुक्रवार को बालाघाट में इस नियम के उल्लंघन तथा मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला प्रकाश में आया।
हैरानी की बात है कि यह मामला एक नहीं बल्कि दो मतदान केंद्रों में सामने आया है, जो बालाघाट विधानसभा के तहत थे।
प्रतिबंध के बावजूद मतदाता मोबाइल के साथ केंद्र के अंदर दाखिल हुआ और मतदान करते हुए आसानी से वीडियो बनाया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
पुलिस को भनक लगते ही इस वीडियो बनाने व वायरल करने वाले की छानबीन शुरू कर दी गई।
मामला एआरओ व बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी के संज्ञान में आते ही कोतवाली थाना में मामले की एफआइआर दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार जिन केंद्रों में ये घटना घटी है, वहां के समस्त मतदान दल को थाने में हाजिर होने निर्देशित किया गया है।
बालाघाट एसडीएम व एआरओ गोपानी सोनी ने बताया कि मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला गुजरी बाजार स्थित बूथ क्रमांक-242 शासकीय नेहरू शाला के नवीन कक्ष और बूथ क्रमांक 195 शासकीय पालीटेक्निक कालेज से सामने आया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में यह अपराध आरपी एक्ट की धारा 128 की धारा 188 की श्रेणी में आता है। इस अपराध में तीन माह के कारावास की सजा के साथ जुर्माना का भी प्रवि‍धान है।
किसी इलेक्ट्रानिक माध्यम में मतदान का वीडियो बहुप्रसारित करने के मामले में अपराध दर्ज कराने के बाद अब साइबर पुलिस के माध्यम से वीडियो वायरल करने वालों की तलाश की जा रही है। साथ ही अन्य माध्यम से भी कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को मतदान के दौरान फोटो खींचने जाने का एक अन्य मामला एमएलबी स्कूल में बनाए गए बूथ क्रमांक 230 में भी सामने आया है।
इसकी जानकारी एआरओ को दिए जाने के बाद मौके पर नायब तहसीलदार की टीम पहुंची। अधिकारियों ने तत्काल मतदाता के मोबाइल से मतदान करती फोटो को हटवाया (डिलीट) गया। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती बरतते हुए पूरे मतदान तक किसी को भी मोबाइल ले जाने नहीं दिया गया।

 

Next Post

कमलेश्वर पटेल ने मतदाताओं का किया आभार व्यक्त, लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लेने की सराहना की

सीधी। कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कमलेश्वर पटेल ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए निष्पक्ष मतदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मतदाताओं का आभार व्यक्त किया हैं। निष्पक्ष मतदान के लिए सभी […]