इंद्र बने 108 युवाओं ने नंगे पैर खींचा भगवान महावीर का रजत रथ

इंदौर। अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महासंघ की भागीदारी में महावीर जयंती पर रविवार को इंदौर में भगवान महावीर के 2622 जन्म कल्याणक का उल्लास देखते ही बना।
साढ़े चार किलोमीटर लंबे मार्ग पर निकले ढाई किलोमीटर लंबे चल समारोह में इंद्र बने 108 युवा नंगे पैर भगवान महावीर के रजत रथ को खींच रहे थे।
राजवाड़ा से दलालबाग तक निकाले गई चल समारोह में पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुना उल्लास नजर आया। इसके पीछे समाजजन का तर्क रविवार की छुट्टी का होना बताया जा रहा था।
चल समारोह में 64 दिव्य कुमारिया चारित्रिक वेशभूषा में थी, जबकि 72 महिला मंडल भजन गाते हुए चल रहे थे।
महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर और प्रचार सचिव योगेंद्र सांड के अनुसार चल समारोह में भगवान् महावीर के जीवनचरित्र और शाकाहार अपनाओ पर आधारित चलित झांकियां भी थी। महिलाएं केसरिया वस्त्र और पुरुष सफेद वस्त्र में शामिल हुए।
जहां से चल समारोह निकला समाजजन ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
चल समारोह में सबसे आगे घोड़े, बग्घियां और बैंडबाजे थे।
गोराकुंड चौराहा, मल्हारगंज, बड़ा गणपति चौराहा, महावीर बाग से होते हुए चल समारोह दलालबाग पर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
इस दौरान सांसद शंकर लालवानी सहित अक्षय कांति बम, दीपक भटेवरा, सुधीर सेठिया, अशोक गुडवाला, भंवरलाल कांसवा व राजेन्द्र जैन आदि मौजूद रहे।

 

Next Post

बरघटिया चेक पोस्ट पर ऑन ड्यूटी आरक्षक को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

नरसिंहपुर। बरघटिया चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान नरसिंहपुर पुलिस के एक आरक्षक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी असमय मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक क्रमांक 403 चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी वर्तमान पदस्थापन थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर में पदस्थ थे, जो कि लोकसभा […]