बरघटिया चेक पोस्ट पर ऑन ड्यूटी आरक्षक को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

DR. SUMIT SENDRAM

नरसिंहपुर। बरघटिया चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान नरसिंहपुर पुलिस के एक आरक्षक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी असमय मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक क्रमांक 403 चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी वर्तमान पदस्थापन थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर में पदस्थ थे, जो कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में डोंगरगांव बरघटिया चेक पोस्ट पर तैनात थे। 20 अप्रैल की रात्रि 11.45 बजे, ट्रक द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था। घटना में घायल होने पर चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी को इलाज के लिए तत्काल जबलपुर भेजा गया।
आरक्षक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया तत्काल अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबंध में जानकारी ली।
चिकित्सकों द्वारा आरक्षक की जान बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
जबलपुर निवासी मृतक चंद्रभान सिंह ठाकुर लोधी का शव उनके गृह ग्राम सुन्दरादेही लाया गया। जहां दिवंगत आरक्षक का अंतिम संस्कार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुये एवं उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये, साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

 

Next Post

माधवनगर पुलिस ने डकैती के पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार

कटनी। माधवनगर पुलिस को डकैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लैपटॉप, 05 पांच मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल नगदी सहित करीब 608700 रुपए का मशरूका बरामद करने में बडी सफलता मिली है। माधवनगर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष चौक स्थित […]