माधवनगर पुलिस ने डकैती के पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार

DR. SUMIT SENDRAM

कटनी। माधवनगर पुलिस को डकैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लैपटॉप, 05 पांच मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल नगदी सहित करीब 608700 रुपए का मशरूका बरामद करने में बडी सफलता मिली है।
माधवनगर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष चौक स्थित मोबाइल के दुकान का संचालक भरत बानवानी ने माधवनगर थाने में लिखित रिपोर्ट कि 18 अप्रैल 2024 को रात्रि करीब 12:30 बजे चार अज्ञात लड़के सिविल ड्रेस में मेरे कमरे में घुस आये और बोले कि हम क्राइम ब्रांच से है, हम लोगों को कमरे में बंधक बना कर मारपीट करके भय दिखाकर मेरे मोबाईल खाता से जबरन फोन-पे से 49 हजार रूपये ट्रांसफर करवाये। मेरे रिश्तेदार ने सेमसंग के दो नग मोबाईल एवं 3 मोबाइल रियलमी कम्पनी के मोबाईल कुल 5 मोबाइल और दो लेपटाप एचपी कम्पनी का चार्जर और एचपी कम्पनी का स्पीकर के बेचने के लिये दिये थे, जिसकी कुल कीमत करीबन 3 लाख 35,000 रूपये है, हम लोगो के द्वारा उनका विरोध किया तो झाडू का डण्डा एवं लात-घूंसो से मारपीट की।
चारों आरोपी लड़को की उम्र करीब 20-25 साल के होना बताया।
मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने घटना की जानकारी अपने उच्चधिकारियो को दी।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया एवं तत्काल ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिये।
अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
जिसके बाद पुलिस टीम ने फोनपे के ट्रांजैक्शन के आधार पर एवं मुखबिर तंत्रों के माध्यम से पतासाजी कर संबंधित व्यक्ति के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सचिन यादव के द्वारा उसके खाते में 49000/- रुपये ट्रांसफर कराया गया। जब सचिन यादव की तलाश करते हुए कटनी पुलिस जबलपुर उसके घर पहुंची तो एक लड़का पुलिस को देखकर तंग गलियों मे भागने लगा, जिससे पुलिस को संदेह होने पर पुलिस भी उसके पीछे भागी, किन्तु तंग गलियों मे भागते हुए एक व्यक्ति के घर मे जा छिपा। जिसके बाद पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी कर कोने कोने की सघन रूप से जाँच की तो पाया कि वह व्यक्ति टायलेट मे छुपा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
इसी प्रकार कुछ ही दूरी पर तनवीर खान को पकड़ने उसके ठिकाने पर पहुंची तो वह भी पुलिस को देखकर भागा जिसे पुलिस ने काफी मशकत्त करते हुए आरोपी तनवीर खान को पकड़ा।
इसी प्रकार क्रमशः सूजल उर्फ अंशु बावरिया, नमन उर्फ लक्की श्रीवास्तव, चेतन विश्वकर्मा को पकड़ा गया। सभी आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ की गई। जिन्होने स्वयं को कर्जे मे होने के कारण दोस्तों के साथ मिलकर डकैती का प्लान बनाया था।
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी निवार दुर्गेश तिवारी, उपनिरीक्षक (साइबर सेल) उदयभान मिश्रा, विष्णु नारायण जायसवाल, गणेश विश्वकर्मा, सहा. उपनिरीक्षक मनोज कुडापे, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, भुवनेश्वर बागरी, लालजी यादव, आरक्षक शिव पटेल, रविन्द्र दुबे, अविनाश मिश्रा, अभय यादव, सत्येन्द्र एवं नीरज दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

 

Next Post

पुलिया से घाटी में गिरा हार्वेस्‍टर, चार की मौत

जबलपुर। जबलपुर-कुंडम बघराजी मार्ग के करनपुरा में एक हार्वेस्टर पुलिया से नीचे घाटी में गिर गया। हादसे में तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना में एक व्यक्ति हार्वेस्टर के नीचे दब गया था जिसे किसी तरह […]