मवेशियों की हड्डियों से भरा ट्रक पकड़ा पुलिस ने, ड्राइवर सहित क्लीनर गिरफ्तार

DR. SUMIT SENDRAM

उज्जैन। जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के ढाबला हर्दू में मवेशियों की हड्डी व कंकाल से भरा ट्रक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किया है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक की तिरपाल हटवाकर देखा तो उसमें हड्डी भरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में लिया है।
पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।
एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है। आगर की ओर से एक ट्रक आ रहा था। इसकी पुलिसकर्मियों ने तिरपाल हटाकर जांच की तो उसमें मवेशियों की हड्डी व कंकाल मिले है। पूरा ट्रक हड्डी से भरा हुआ है। चालक व क्लीनर से पूछताछ की जा रही है। वाहन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल ट्रक जब्त कर थाने भिजवा दिया है।

 

Next Post

जून-जुलाई में होंगी एमपीपीएससी की प्रमुख परीक्षाएं, एमपीपीएससी ने जारी किया कार्यक्रम

इंदौर। लोकसभा चुनाव घोषित होते ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में बदलाव काफी पहले कर दिया था। निर्वाचन कार्यों में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी आने से आयोग को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाना पड़ी है। मार्च से लेकर जून तक किसी भी […]