एक ही घर से उठी छह अर्थियां, चौकसे नगर में पसरा मातम

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। संयुक्त रूप से रह रहे पाण्डेय परिवार के छह लोगों की देवी धाम सलकनपुर से पोते का मुंडन कराकर लौटते समय भैरव घाटी पर सड़क हादसे में मौत की सूचना से चौकसे नगर में शुक्रवार शाम से ही मातम पसर गया।
जिस टैक्सी कार से दुर्घटना हुई, वह भी इसी कॉलोनी की था।
हादसे में चालक की भी मृत्यु हो गई।
हादसे में जान गवाने वाले राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, उनकी पत्नी अर्पणा के अलावा उनके भाई शारदा प्रसाद पाण्डेय और परिवार के दो अन्य सदस्यों का आज छोला विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार क‍िया गया। वहीं चालक की अर्थी भी उसके घर से उठी। मोहल्ले में माहौल गमगीन है।
शुक्रवार को जहां परिवार के 5 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, घायल 6 माह के बच्चे की भी शनिवार को मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
चौकसे नगर निवासी राजेश सेठ ने बताया कि परिवार के मुखिया शारदा प्रसाद पाण्डेय सेल टैक्स, इनकम टैक्स के सलाहकार थे। उनके छोटे भाई राजेद्र प्रसाद पाण्डेय सेवानिवृत्त शिक्षक थे।
पड़ोसी सचिन नीखरा ने बताया कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर परिवार के पांच माह के नन्हे पोते का मुंडन करवाने के लिए परिवार सुबह कॉलोनी के किराना व्यापारी की टैक्सी से हंसी खुशी सलकनपुर रवाना हुआ था। शाम के समय भीषण दुर्घटना में पाण्डेय परिवार के पांच लोगों की मौत की सूचना मिलते ही कॉलोनी में मातम पसर गया।

 

Next Post

मझगवां के भंडरा में बरातियों से भरी बस पलटी, 25 घायल, 13 की हालत गंभीर

जबलपुर। जिले के मझगवां थाना अंतर्गत गिदुरहा गांव के पास शुक्रवार देर रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे खून से लतफत बारातियों को बाहर निकाला और […]