गरीब महिलाओं को बांटी साड़ियां और मजदूरों को गमछे

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान जी की रसोई संस्था ने भी समाज सेवा के कार्य किए संस्था के पदाधिकारियों ने हाई कोर्ट चौक पर गरीब महिलाओं को जहां साड़ियों का वितरण किया वही भीषण गर्मी को देखते हुए रिक्शा चालकों और मजदूरों को गमछे बांटे संस्था के द्वारा पिछले 2 सालों से समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं वैसे तो संस्था के कार्य हमेशा चलते रहते हैं लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के विशेष मौके पर यह कपड़ों का वितरण किया गया

इस मौके पर गरीबों को फल एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया ताकि भीषण गर्मी में भी भूखे ना रहे।

Next Post

अंजनी माता की गोद में विराजमान है बाल हनुमान

जबलपुर नगर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम तेवर में अपनी माता अंजनी देवी की गोद में विराजित बाल हनुमान की दुर्ललत्म प्रतिमा स्थापित है। यहां हनुमान जन्मोत्सव का विशाल आयोजन संपन्न होता है। प्रतिमा तथा मंदिर के अधिष्ठाता के अनुसार यह प्रतिमा दो हजार वर्ष पुरानी है और देश की […]