पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक महिला की हुई मौत दर्जन भर लोग घायल

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरौली कला के प्रजापति परिवार के लगभग 24 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अपने निजी कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत सोनवर्षा के लिए जा रहें थे। घर से निकलते ही कुछ ही दूरी पर पिक अप तेज़ रफ़्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दर्जन भर लोगों को घायल होने की जानकारी मिल रही है। जिसकी सूचना अमिलिया पुलिस को दी गई जहां घटनास्थल पर अमिलिया पुलिस पहुंचीं घायल व्यक्तियों को अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिकी उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटना में रामकली प्रजापति पति वंशबहोर प्रजापति(45) निवासी ढेरहा गांव की मौके पर मौत हो गई।
वही, बताया गया कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3542 है जो उन्हीं के परिवार का निजी वाहन है। जो अपने निजी कार्यक्रम बरहौ में सम्मिलित होने जा रहे थे। जिसमें कुल 24 लोग सबार थे जिसमें से एक की मौत हो गई शेष लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

 

Next Post

अगर आप निर्जला एकादशी व्रत कर रहे हैं, तो इस समय करें जल ग्रहण सभी मनोकामना होगी पूरी

सिंगरौली। पं. पारसनाथ शर्मा के विचार अनुसार एकादशी तिथि साल में 24 पड़ती हैं। इनमें से सभी से एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली निर्जला एकादशी बेहद खास माना जाता है। क्योंकि इस व्रत में अन्न के अलावा जल भी ग्रहण नहीं किया […]