जबलपुर। शहर के उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत बन रहे दमोहनाका से गोहलपुर व दमोहनाका से दीनदयाल तक ओवरब्रिज का शुक्रवार को उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान ब्रिज बनने के कारण आम जनमानस को होने वाली समस्याएं जैसे ट्रैफिक व्यवस्था एवं अव्यवस्थित ब्लॉकिंग को व्यवस्थित करने को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को विधायक द्वारा निर्देशित किया गया।
बारिश के कारण जल प्लावन की समस्या को लेकर विधायक डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा दमोह नाका चौक के चारों तरफ के नालो का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताए जाने पर नालों की सफाई को लेकर नगर निगम अधिकारियों को विधायक अभिलाष पांडे ने निर्देशित किया, जिससे आगे चलकर बारिश के दिनों में लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने बताया कि दमोह नाका से बनने वाले ओवर ब्रिज के कारण पिछले कई समय से लोगों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि चारों तरफ लगने वाले जाम को लेकर कोई प्रशासनिक व्यवस्था होनी चाहिए, जिसको लेकर विधायक अभिलाष पांडे ने तत्काल जबलपुर पुलिस अधीक्षक से बात कर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हैवी व्हीकल को प्रतिबंध करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि बारिश के कारण दो कच्चे मकान गिर गए हैं, जिसको लेकर तत्काल विधायक अभिलाष पांडे ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की एवं राजस्व अधिकारियों से बात कर उनकी उचित मदद करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारी, नगर निगम प्रशासन पुलिस विभाग सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष लालवानी, पार्षद प्रतिभा भापकर, मधुबाला राजपूत, पूजा मनोज सेन, अशोक कुमार, राज भटनागर आदि अन्य मौजूद रहे।