सतना। जिले के ही ग्राम तिघरा से किराए के घर में रहने के लिए परिवार आया था, क्या पता था आज उनके जीवन का अंतिम दिन होगा। पति-पत्नी के अलावा दो बेटों को भी नहीं छोड़ा। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर और महिला और दोनों बेटों के घर में ही पड़ रहे।
मृतक परिवार नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कैदी प्रजापति के घर पर कमरा किराए पर लिया था।
पत्नी और बेटों के शव घर पर पाए गए, जबकि पति की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली।
इनमें से पत्नी और बेटों की तो हत्या की गई है। पति की मौत शायद ट्रेन से कटने से हुई है।
घटना के बाद से पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद होकर जांच में जुटे।
बताया गया कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले राकेश चौधरी (45वर्ष) ने एक दिन पहले मंगलवार को ही कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कमरा किराए पर लिया था। वह मूलत: पास के ही तिघरा गांव का रहने वाला था। दिन भर वो, उसकी पत्नी संगीता चौधरी (38) और बेटे निखिल (13) व ऋषभ (10) कमरे को व्यवस्थित करने में लगे रहे। दूसरे ही दिन पूरे परिवार के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि सबसे पहले देर रात करीब तीन बजे पति राकेश चौधरी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला। इसकी सूचना पाकर जीआरपी कार्रवाई कर ही रही थी कि उसके घर के आसपास लोगों ने खून के धब्बे देखकर घर के अंदर का नजर दौड़ाई। यहां उसकी पत्नी संगीता सहित बेटे निखिल और ऋषभ के भी रक्तरंजित शव पाए गए। पत्नी और बेटों के शव पाए जाने के बाद ही राकेश के शव की शिनाख्त हो पाई।
घटना की सूचना आस-पड़ौस के लोगों ने पुलिस को दी। एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद में एक महिला सहित उसके दो बेटों की हत्या की गई है। जबकि उसके पति का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं का ध्यान में रखते हुए विवेचना कर रही है।