ड्रग्स के शक में पकड़ा, मिली सिगरेट:दुबई से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा केरल का पैसेंजर, चेकिंग में सिगरेट मिलने पर टैक्स लेकर छोड़ा

MP News Live

दुबई से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे एक पैसेंजर को DRI की टीम ने पकड़ा। उसके पास ड्रग्स होने की जानकारी मिली थी। जांच में सिगरेट मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। पैसेंजर केरल का रहने वाला था।

देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर बुधवार रात काफी देर तक एक यात्री की जांच और तफ्तीश की हुई। दुबई की उड़ान से केरल का रहने वाला यात्री इंदौर पहुंचा था। DRI सूचना दी कि यात्री के पास ड्रग्स है। तस्करी इंदौर में होना है। इसके साथ ही केरल के यात्री को इंदौर में उतरने को लेकर शंका और गहरा गई। यात्री को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट से मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सिगरेट के बाद टैक्स ड्यूटी देकर छूटा यात्री
जांच के दौरान यात्री के बैग में विदेशी सिगरेट रखी मिली। सिगरेट के पैकेट की मात्रा ज्यादा थी, जिसे लेकर इसे कमर्शियल मात्रा माना गया। DRI ने मामला कस्टम को सौंप दिया। इसके बाद टैक्स ड्यूटी लगाकर कार्रवाई की।

Next Post

Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास के लिए मौका, 3366 पदों पर वैकेंसी, परीक्षा-इंटरव्यू के बिना होगा सेलेक्शन

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे (Railway) में नौकरी (Sarkari Naukri 2021) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती सेल (Railway recruitment) , पूर्वी रेलवे (RRC/ ER) अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत 3366 अधिनियम अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in […]