दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश हुआ सतर्क, इंदौर में कोचिंग एवं लाइब्रेरी में सुरक्षा प्रबंधों की होगी जांच

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। पिछले दिनों दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए जिला प्रशासन शहर में बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं की जांच कराएगा। इसके लिए दल गठित किया जाएगा, जो जीवन सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
दल में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, अग्नि सुरक्षा व विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह दल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा। समय पर व्यवस्थाएं नहीं करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित टीएल बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कलेक्टर ने कोचिंग सस्थानों की जांच के लिए दल जल्द गठित कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। दल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन राय होंगे। दल में एसडीएम, एसीपी सहित अन्य अधिकारी होंगे।
बैठक में कलेक्टर ने अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान को पुन: गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में सड़क और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान को तेज किया जाए।

 

Next Post

आधे हुए टमाटर एवं प्याज के भाव, बंपर आवक से गोभी-लौकी भी हुई सस्ती

मंदसौर। वर्षा ऋतु में सब्जी मंडी में नई सब्जियों की बंपर आवक हो रही है। इसके चलते भावों में गिरावट आई है। जून में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम जुलाई में गिरना शुरु हो गए हैं। इससे हरी मिर्च का तीखापन भी कम हुआ हैं, वहीं टमाटर के दाम […]