जबलपुर। विगत दिनों हुए दिल्ली के बेसमेंट हादसे को लेकर अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी कार्रवाई करना प्रारम्भ कर दिया है।
जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर नगर निगम टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शहर के दो बड़े अस्पताल और एक फर्नीचर मॉल के बेसमेंट एरिया को सील कर दिया है। अस्पताल के बेसमेंट में जहां वाहनों की पार्किंग होना चाहिए था, वहां पर अस्पताल में वार्ड बना हुआ था, वही, खंडेलवाल मॉल की पार्किंग में सामान से भरा हुआ था।
नगर निगम की टीम ने शहर के आशीष अस्पताल, महाकौशल अस्पताल एवं खंडेलवाल फर्नीचर मॉल के बेसमेंट को सील कर दिया है।
नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने अपील किया है कि जो भी भवन में बेसमेंट का गलत उपयोग कर रहा है, उसे ठीक कर ले नहीं आने वाले समय पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया जाएगा।
जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है, उन्होंने कहा कि अब जबलपुर शहर में पार्किंग व्यवस्था ठीक करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
बता दे कि नगर निगम ने ऐसे अस्पताल और प्रतिष्ठान जो कि बेसमेंट की पार्किंग का गलत उपयोग कर रहे है नोटिस दिया था, इसके बाद भी जब हालात नहीं सुधरे तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर प्रदेश में कार्रवाई होना शुरू हो गई है।
बुधवार को नगर निगम की टीम ने एक साथ दो अस्पताल, मॉल और कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेसमेंट को सील कर दिया है।
नगर निगम के भवन अधिकारी की टीम ने बताया कि जांच के दौरान देखा कि महाकौशल अस्पताल का जो पुराना स्वीकृत नक्शा है, उसमें आधा बर्न वार्ड है और आधे में पार्किंग। लेकिन महाकौशल अस्पताल प्रबंधन ने आधे में अकाउंट ऑफिस और आधे में डॉक्टरो के बैठने की व्यवस्था कर रखी थी।
नगर निगम की टीम ने महाकौशल अस्पताल के बेसमेंट में बने कमरे को सील कर दिया है। इसी तरह से आशीष अस्पताल के बेसमेंट में भी डॉक्टरो के बैठने की व्यवस्था कर रखी थी, जबकि वहां पर वाहन पार्किंग होना था।
नगर निगम टीम ने जांच के दौरान यह भी पाया कि आशीष अस्पताल की वाहन पार्किंग सड़क पर हो रही थी।
दो अस्पतालों के बेसमेंट की सील करने के बाद नगर निगम की टीम करमचंद चौक स्थित खंडेलवाल फर्नीचर मॉल पहुंची जहां पर देखा कि बेसमेंट मे जहा वाहन पार्किंग होना था वहां पर समान भरा हुआ है। नगर निगम की टीम ने पाया कि बिल्डिंग के नीचे बेसमेंट पर चारो तरफ समान भरा हुआ है। नगर निगम की टीम ने के बेसमेंट को सील कर दिया है। इसके साथ ही नगर निगम की टीम आकाश कोचिंग भी पहुंची जहां पर कि फायर से संबंधित खामियां थी, लिहाजा आकाश कोचिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है।