आलोक रंजन बने स्पेशल डीजी, स्पेशल डीजी संजय झा हुए सेवानिवृत

DR. SUMIT SENDRAM

भोपाल। 31 जुलाई को स्पेशल डीजी (ट्रेनिंग) संजय झा सेवानिवृत हो गए। उनकी जगह 1991 बैच के अति. पुलिस महानिदेशक (प्रबंध) आलोक रंजन को स्पेशल डीजी बनाया गया।
इसके बाद सितंबर में स्पेशल डीजी एवं डायरेक्टर अभियोजन सुषमा सिंह भी सेवानिवृत होंगी। उनके स्थान पर एडीजी (महिला सुरक्षा) प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव स्पेशल डीजी बनेंगी।
बता दें कि संजय झा परिवहन आयुक्त थे, जिन्हें गुना बस हादसे के बाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था।
इसी वर्ष 30 नवंबर को डीजीपी सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत होने पर एक स्पेशल डीजी को डीजीपी बनने का अवसर मिलेगा। ऐसे में स्पेशल डीजी एक पद रिक्त होने पर एडीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुद्गल डीजीपी बनेंगे।
बता दें कि प्रदेश में डीजी के पांच काडर पद हैं, पर प्रदेश में काडर और नान काडर मिलाकर इसके 12 पद बनाए गए हैं। काडर पद में डीजीपी के अतिरिक्त, चेयरमैन पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन, डीजी होमगार्ड, डीजी जेल और स्पेशल डीजी प्रशिक्षण के पद शामिल हैं। लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में भी डीजी का पद हैं पर यह काडर पद नहीं है।

 

Next Post

अधिकारियो पर भड़के केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को इंदौर में अधिकारियो पर भड़क गए। क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में उन्होंने अधिकारियो से कहा कि “क्या मज़ाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। […]