ग्वालियर। अगस्त माह का पहला रविवार दोस्ती के नाम समर्पित रहता है।
इस बार का पहला रविवार चार अगस्त को है और उसी दिन फ्रैंडशिप-डे मनाया जाएगा।
दोस्ती को यादगार बनाने के लिए अब दोस्तों की कलाइयों में फ्रेंडशिप बैंड बांधने का ट्रेंड चलन में है। फ्रैंडशिप-डे से पहले इस चलन का असर भी बाजार भी दिखाई देने लगा है। रंग-बिरंगे फ्रेंडशिप बैंड से बाजार गुलजार हो चुका है। इसी वजह से बाजार में लड़कों और लड़कियों के लिए तरह-तरह के बैंड आ गए हैं, जो इन दिनों शहर के गिफ्ट कार्नर में देखने को मिल रहे हैं।
वैसे तो निआन बैंड और लेदर बैंड का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है, लेकिन लड़कियों के लिए एडी स्टोन वाले चेन स्टाइल ब्रेसलेट भी दुकानों पर दिखाई दे रहे हैं, जो इस बार के फ्रेंडशिप डे के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
दोस्ती की निशानी को और भी महंगा करने की चाहत वाले युवा विभिन्न प्रकार के मेटल व सिल्वर के भी बैंड खरीद रहे हैं।
इसी तरह बच्चों के लिए रंग-बिरंगे फ्रेंडशिप बैंड भी बाजार में आए है। इसमे सुपर हीरो के साथ कार्टून कैरेक्टर वाले फ्रेंडशिप बैंड बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं।
आजकल के युवा फ्रेंडशिप डे पर स्टाइलिश गिफ्ट देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिसमें चीनी मिट्टी और प्लास्टिक के बड़े कपनुमा मग पर दोस्तों के फोटो प्रिंट करवा कर गिफ्ट करना पहली पसंद है। खासतौर पर शहर की युवतियों को यह सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। यह मांग भी इनकी डिमांड के हिसाब से होने लगे हैं, कोई कप में मैसेज लिखकर तो कोई मग में फोटो छपवाकर दोस्ती के मिसाल के रूप में गिफ्ट करते हैं। इस तरह के मग बाजार में 80 रुपये से 400 रुपये तक में उपलब्ध हैं।