एमएसएमई आयूरयोग एक्सपो मे डिंडोरी की जिष्णु आयुर्वेदा ने अपनी भागीदारी निभाई

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडोरी। जिले की पहली आयुर्वेदा मेन्युफेक्चरिंग कंपनी जिष्णु आयुर्वेदा ने देश की राजधानी दिल्ली मे आयोजित स्टार्टअप में ही एमएसएमई आयूरयोग एक्सपो मे अपनी सफलतापूर्वक भागीदारी निभाई।
कंपनी की फाउंडर महिमा शर्मा ने कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच पर अपना परिचय दिया एवं जिष्णु आयुर्वेदा गिफ्ट हैंमपर्स भेंट करते हुए आईईएमएल के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार चेयरमैन, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह, पद्माश्री डॉ. एचआर नागेंद्र, उत्तराखंड के आयुष विभाग के सचिव श्रीकदम एवं उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा का स्वागत किया।
एमएसएमई द्वारा जिष्णु आयुर्वेदा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्रियेटर जयश्री शर्मा ने बताया कि एक्सपो का अनुभव बहुत सराहनीय रहा, गर्व का विषय है कि भारत से पहुंची 60 आयुर्वेदिक कंपनियों में जिष्णु आयुर्वेदा सबसे नयी कंपनी है। युवा उद्यमी महिमा शर्मा सबसे यूनिक प्रोडक्ट के साथ एक्सपो में उतरी, जिसका भरपूर स्वागत हुआ।
युवा उद्यमी महिमा शर्मा ने डिण्डौरी जिले का नाम रोशन तो किया, साथ ही नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन देते हुए सन्देश दिया कि नौकरी की ओर न भागकर युवा स्वरोजगार और स्वाभिमान को चुनें।

 

Next Post

राष्ट्रीय सनातन रक्षा सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष वृंदा ठाकुर के जन्मदिवस पर शुभचिंतको ने दी बधाई

बैतूल। राष्ट्रीय सनातन रक्षा सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वृंदा ठाकुर के जन्मदिवस पर शुभचिंतको ने बधाई दी है। बता दे कि डॉ. वृंदा ठाकुर प्रथम सिंह एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार कम्युनिटी की प्रदेशाध्यक्ष, शौर्यवंशम हेल्थ केयर कंपनी की चेयरमैन, इरा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष, गुरु […]