लापता युवती का पांचवें दिन कुएं में मिला शव

DR. SUMIT SENDRAM

सिंगरौली। जिले की पुलिस चौकी तिनगुड़ी के कोल्हुआ गांव की एक करीब 18 साल की युवती पिछले 5 अगस्त से लापता थी। आज युवती का शव घर से कुछ दूर पर स्थित कुएं से बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार ग्राम कोल्हुआ निवासी रानी पटेल पिता उदित नारायण पटेल उम्र करीब 18 वर्ष 5 अगस्त की शाम से लापता हो गई थी। वही, युवती गायब होने के तीसरे दिन पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई थी।
आज युवती का शव घर के समीप स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

 

Next Post

भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों के बीच फंसी कार, चार घायल

बड़वानी। बिजासन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खड़किया नर्सरी के समीप मोड़ पर ट्रक द्वारा ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार दोनों ट्रकों के बीच फंस गई। कार में सवार घायलों को गैस कटर से कार को काटकर बाहर निकाला गया। […]